December 23, 2024

औचित्य हीन नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष।पीडब्ल्यूडी विभाग पर कमीशन खोरी के आरोप

औचित्य हीन नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष।

पीडब्ल्यूडी विभाग पर कमीशन खोरी के आरोप

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर/:– सूरजपुर जिले के बंसीपुर ग्राम पंचायत में अंबिकापुर -बनारस मुख्य मार्ग पर सड़क मरम्मत करने के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग नाली निर्माण कराया गया है जिसे लेकर ग्रामीणों में अच्छा खासा रोष दिखाई दे रहा है।
ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सिर्फ कमीशन खोरी के लिए इस नाली का निर्माण कराया गया है क्योंकि ना तो इस नाली की जरूरत ग्रामीणों को है ना ही इस नाली के बनने से बरसात में सड़क का पानी इसमें जा पाएगा।

इस नाली निर्माण के कार्य में पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता साफ दिखाई देती है नाली का निर्माण शीतला मंदिर के सामने से किया गया है जो जाकर एक घर के सामने खत्म हो गया है। अब सवाल यह है कि नाली के पानी का निस्तारण कहां किया जाएगा क्योंकि एक छोर मंदिर के सामने हैं दूसरा ग्रामीण के घर के सामने अगर बरसात में इसमें पानी भर गया तो पानी इस नाली में ही रह जाएगा पानी को किसी नाले या कहीं और निकालने की व्यवस्था है ही नहीं इस बात को लेकर भी ग्रामीणों में नाराजगी है। वही ग्रामीणों ने बताया कि विरोध करने पर कोई भी उनकी बात सुनने वाला भी नहीं है। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी विभाग द्वारा नाली निर्माण कराया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि घटिया स्तर का निर्माण भी किया गया है जहां स्लैप की गुणवत्ता है ही नहीं 1-2 घर के सामने नाली के ऊपर स्लैप रखा गया था जिस पर गाड़ी चढ़ाते ही स्लैप टूटकर नाली में गिर गया जिसके बाद भी घटिया स्तर का निर्मित स्लैप आज ठेकेदार द्वारा नाली के ऊपर लगाया जा रहा है।पीडब्ल्यूडी विभाग ने सरकारी काम बोल कर नाली का निर्माण तो करा लिया है लेकिन इस नाली का उपयोग किस तरह से होगा यह विभाग के लोग ही बता पाएंगे क्योंकि ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित लोगों की माने तो इस नाली की जरूरत किसी भी हाल में दिखाई नहीं देती क्योंकि ना तो यहां सड़क का पानी रुकता है ना ही ग्रामीणों ने कभी नाली की मांग की है लेकिन कमीशन खोरी सहित ठेकेदारों के लाभ के लिए ऐसे औचित्यहीन निर्माण कराना पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए कोई नई बात नहीं है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *