December 23, 2024

नवोदित अभिनेता मन साहू निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म “ए सजनी” का सफल पोस्टर विमोचन हुआ।।

गर्वित मातृ भूमि/वीपीएम : बीते दिनों से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री तेजी से रफ्तार पकड़ रही है, लगातार छत्तीसगढ़ में छत्तिसगढ़ी फिल्म का निर्माण हो रहा है।कई फिल्म निर्माणाधीन हैं, कई फिल्म बनकर तैयार है जो अब रिलीज होने को है। इसी कड़ी में एम पी लायारा फिल्म प्रोडक्शन अपनी फिल्म “ए सजनी” लेकर आ रही है, जिसके निर्मात्री पूर्णिमा साहू जी हैं,फिल्म के निर्देशक मुंबई के प्रकाश सिंह हैं, और कार्यकारी निर्देशक राजेंद्र बालक जी हैं। फिल्म एक पारिवारिक प्रेम कहानी है, जिसे ओडिसा, छत्तीसगढ़ के खूबसूरत स्थानों में शूटिंग किया गया है, नवोदित अभिनेता मन साहू इस फिल्म से छत्तिसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रख रहे हैं। आप सबकी चहेती अभिनेत्री हेमा शुक्ला इस फिल्म में मन साहू के साथ नजर आयेंगी, इन दोनों की जोड़ी इस बार सभी सिनेमाघरों में धमाल मचायेगी। फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मन साहू, हेमा शुक्ला, श्याम केशरवानी, टुकु साहू, पूजा, टिंकू चेलक और अन्य हैं। फिल्म में गीत-मन साहू,टिकेश साहू,संगीत- सुरज महानंद, स्वर- अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, टिकेश साहू अनुपमा मिश्रा,संपादन- सतीश साहू ( एस डी प्रोडक्शन बिलासपुर), डीओपी- टिंकू चेलक, कोरियोग्राफर- अज्जु हैं। फिल्म ” ए सजनी ” के दो गानों को पश्चिम बंगाल के खूबसूरत शहर दार्जलिंग में शूट किया गया है जिसका निर्देशन 7 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ” सरई ” के मुख्य सहायक निर्देशक राजेंद्र बालक ने किया है। फिल्म निर्देशक राजेंद्र बालक की एक और फिल्म ” तही मोर सोना ” भी कुछ दिन बाद प्रदर्शन के लिए तैयार है। विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बागबाहरा जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर, हितेश चंद्राकर, नरोतम साहू, श्याम केशरवानी, और संबलपुरी अल्बम स्टार विकास किंग और साल्हेभाठा के ग्रामीण व फिल्म के अन्य कलाकार मौजूद रहे और विमोचन कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किये।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *