खरीफ फसल के लिए खाद्य की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने सूरजपुर कलेक्टर को लिखा पत्र।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
खरीफ फसल के लिए खाद्य की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने सूरजपुर कलेक्टर को लिखा पत्र।
सूरजपुर-आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने खरीफ फसल खाद्य उपलब्ध नहीं होने पर जताई चिंता, किसानों को समय पर खाद्य उपलब्ध कराने की कलेक्टर से की मांग।
आज आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा कलेक्टर सूरजपुर को प्रदेश में खरीफ फसल की किल्लत के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
ऐसी कई खबर सामने आ रही है कि छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन में खाद का संकट गहराता जा रहा है, बहुत से सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है। इससे किसानो की चिंता बढ़ गई है। राज्य में खाद्य भंडारण लक्ष्य से कम होने के कारण किसानों को हमेशा की तरह रासायनिक खाद की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। यदि समितियों में समय पर खाद बीज नही मिलेगा तो किसानो को निजी दुकानों से महंगी कीमत पर खरीदनी पड़ सकती है। सीजन में निजी दुकानदार मौके का फायदा उठाते हुए किसानो से अधिक दाम वसूलते है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में कलेक्टर सूरजपुर से जिला अध्यक्ष द्वारा किसानों पर चिंता जताते हुए आग्रह किया गया की प्रदेश में पहले से ही पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की जावे, जिससे की किसानो की खाद की किल्लत न हो।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि सूरजपुर कलेक्टर ने हमे आश्वासन दिए की इसे संबंधित विभाग को अवगत करा दिया जायेगा और समय पर आवश्यकता अनुसार किसानों को खाद्य बीज मिलने का आश्वासन भी दिए। इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, ओबीसी विंग अध्यक्ष हरि नारायण साहू, सूरजपुर ब्लॉक अध्यक्ष सद्दाम अंसारी, सैयद फरहान जी उपस्थित रहे।