December 25, 2024

गांजा के खिलाफ सूरजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने खेत में लहलहा रही गांजे की फसल को जब्त कीया।

गांजा के खिलाफ सूरजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने खेत में लहलहा रही गांजे की फसल को जब्त कीया।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सूरजपुर में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा का पौधा बरामद किया है। सूरजपुर कोतवाली के टीआई लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर में बहादुर राम राजवाड़े के बाड़ी में अवैध गांजे की खेती की जा रही है।

सूचना के बाद पुलिस ने प्लानिंग की और ग्राम बिशुनपुर में कार्रवाई करते हुए खेत से बड़ी मात्रा में गांजे के अवैध पौधे जब्त किये। पुलिस ने इस पूरे मामले में बहादुर राम राजवाडे पिता बाबुलाल राजवाड़े नामक व्यक्ति को पकड़ा है।

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार आगे भी की जाएगी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। , ,, इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ए एस आई संजय सिंह,आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे , हरि शंकर तालिब शेख महिला आरक्षक गोमेस्वरी शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *