December 24, 2024

शातीर चोर को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शातीर चोर को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी के द्वारा 2 मोटर सायकल, 1 कार तथा धान चोरी की वारदात को दिया था अंजाम।

गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर:- पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने, चोरी के मामले में आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने के सख्त निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में थाना रामानुजनगर पुलिस ने 4 अलग-अलग स्थानों से 2 मोटर सायकल, 1 कार व एक घर से धान चोरी करने वाले शातीर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 10.06.23 को ग्राम पटना निवासी होसराम सिंह ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 जून को घर को बंद कर घास काटने गया था वापस आया तो घर का दरवाजा खुला और सामान बिखरा पड़ा था, करीब 25 किलो धान का बोरी गायब था पासपास के लोगों से पता चला कि बंधन सिंह चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान थाना रामानुजनगर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बंधन सिंह को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि करीब 2 माह पूर्व सूरजपुर जेल से छूटा है छूटने के बाद ग्राम पोड़ी से फैशन प्रो मोटर सायकल को चोरी किया और पेट्रोल खत्म होने पर ग्राम सेन्दरी में एक गैरेज में खड़ा कर दिया, इसके करीब 10 दिन बाद रात में ग्राम कौशलपुर में होण्डई कार का चाभी रास्ते में गिरा मिला और कार को चोरी कर ग्राम तिलसिवां सूरजपुर के पास पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ दिया, इसके बाद रात्रि के वक्त गायत्री खदान में घुसकर मोटर सायकल स्टैण्ड से सीडी 100 एसएस मोटर सायकल को चोरी कर राजापुर जंगल में मोटर सायकल बंद होने पर वहीं छोड़ दिया। 9 जून को पटना से 25 किलो धान को चोरी कर बेचने के लिए खदान के पास छिपा दिया था जिसे आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है।
पूर्व में थाना रामानुजनगर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पोड़ी से चोरी हुए फैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीजे 9436 को ग्राम सेन्दरी से बरामद किया तो वहीं ग्राम कौशलपुर से चोरी हुए होण्डई कार क्रमांक सीजी 16 सीजे 6607 को ग्राम तिलसिवां से लावारिश हालत में बरामद किया तथा थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा गायत्री खदान से चोरी हुए सीडी 100 एसएस मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डी 0473 को राजापुर जंगल से बरामद करने में सफलता हासिल किया है जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपये है। उपरोक्त चारों मामलों में आरोपी बंधन सिंह पिता चन्दभान सिंह उम्र 29 वर्ष ग्राम लांची, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक संजय सिंह राजपूत, राहुल गुप्ता, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, गजेन्द्र पाल व विकास सिंह सक्रिय रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *