December 23, 2024

हेलीकॉप्टर से की आसमान की सैर बच्चों ने कहा सबसे अच्छा तोहफा

हेलीकॉप्टर से की आसमान की सैर बच्चों ने कहा सबसे अच्छा तोहफा

कलेक्टर आकाश छिकारा ने दी बच्चों को शुभकामनाए
गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद संवाददाता

गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा निभाया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के 2 विद्यार्थियों को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है।
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले की कक्षा 12वीं में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा की छात्रा कु. ऋतु बंजारे ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉप-10 में 6वें रैंक पर रही। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर, कोपरा के दीपक भाण्डेकर 96.86 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 10वें रैंक पर रहे। इन दोनों विद्यार्थियों ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड को जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक बताया और कहा कि अपने सफलता पर मिला सबसे यह खास सम्मान जिंदगी भर याद रहेगी। इस सम्मान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *