December 23, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आज मानसिक स्वास्थ्य एवं टेली मानस केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं की जागरूकता के लिए महिलाओं से संबंधित समस्याओं हेतु एल्गिन अस्पताल में शिविर का आयोजन हुआ

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आज मानसिक स्वास्थ्य एवं टेली मानस केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं की जागरूकता के लिए महिलाओं से संबंधित समस्याओं हेतु एल्गिन अस्पताल में शिविर का आयोजन हुआ

गर्वित मातृभूमि (राकेश विश्वकर्मा) जबलपुर ज्ञात हो कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए “स्वस्थ मन–स्वस्थ तन” थीम पर मई से सितंबर तक चरणबद्ध विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज 10 जून 2023 को रानी दुर्गावती अस्पताल (एल्गिन) में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में महिलाओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में मानसिक स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, प्रसवोत्तर अवसाद,महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग और उपचार,बच्चो में विकासात्मक देरी के मामले की शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप,आत्महत्या के विचार,किसी भी प्रकार का दुःख /शोक/ आघात की समस्या, विद्यार्थियों की शारीरिक, मनोसामाजिक एवं शिक्षा संबंधी समस्या होने पर मनकक्ष और टेलीमानस कार्यक्रम के तहत दी जा रहीं सेवाओं के प्रावधान के बारे में सभी उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी गई और अपनी समस्याओं को साझा कर उपचार व परामर्श लेने के लिए जागरूक होने की शिक्षा दी गई । इस दौरान नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश कुररिया ने बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक या भावनात्मक समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 14416 या 1–800–891–4416 पर कॉल कर टेली मानस केन्द्र में संपर्क करें । परामर्श सेवा प्रतिदिन 24*7 उपलब्ध हैं । इस शिविर में क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा,नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश कुररिया, अधीक्षक रानी दुर्गावती अस्पताल डॉ नीता पाराशर,डॉ रश्मि कुरारिया,डॉ विद्यारत्न बरकड़े, डॉ श्रद्धा तिवारी, डॉ सिद्धार्थ , जबलपुर के जपायिगो संस्था की टीम के साथ अस्पताल का स्टॉफ उपस्थित रहा ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *