December 24, 2024

सहायक शिक्षक एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न जिले में 5467 परीक्षार्थी हुए शामिल

सहायक शिक्षक एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न जिले में 5467 परीक्षार्थी हुए शामिल

गर्वित मातृभूमि(कृष्ण कुमार त्रिपाठी)गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज शनिवार 10 जून 2023 को प्रथम पाली में प्रातः 7ः30 बजे से सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) परीक्षा एवं द्वितीय पाली में दोपहर 12ः30 बजे से शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए जिले में प्रथम पाली के लिए 11 परीक्षा केन्द्र एवं द्वितीय पाली के लिए 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गये थे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केन्द्र हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 5467 परीक्षार्थियों ने भर्ती परीक्षा दिलाई, जिसमें प्रथम पाली में सहायक शिक्षक परीक्षा में 2427 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली शिक्षक की भर्ती परीक्षा में 3040 परीक्षार्थी शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *