रथयात्रा की तैयारी को लेकर चौरासी गढ के युवाओं ने की अहम बैठक
रथयात्रा की तैयारी को लेकर चौरासी गढ के युवाओं ने की अहम बैठक
क्षेत्र के विशेष पर्व रथयात्रा हेतु कमर कसकर आगे नवयुवा वर्ग
गर्वित मातृभूमि(कृष्ण कुमार त्रिपाठी)गरियाबंद/अमलीपदर:- ग्राम अमलीपदर में आज इस क्षेत्र के विशेष पर्व रथयात्रा हेतु विशेष रूप से आज नवयुवा वर्ग ने गांव में स्थित मां भवानी दुर्गा मंदिर में बैठक रखा गया था जिसमें हमारे आसपास 84 गढ़ के युवा वर्ग ग्राम युवा प्रमुख जोर शोर से बहुसंख्या में उपस्थित हुए और अमलीपदर में श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित युवराज पांडेय जी भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए और नव युवा वर्ग को आने वाले पर्व पर शांतिपूर्ण ढंग से एवं विविध कार्यक्रमो की रुपरेखा तैयार कर बताया ग्राम में व्यस्था , शांति, सुचारू रूप से यह रथयात्रा सम्पन्न हेतू आचार्य श्री ने आज सभी युवाओं को दिशा निर्देश दिए तथा बैठक में आने वाले सभी गांवों के युवाओं को धन्यवाद देते हुए आंसुओं से गदगद हो गये उन्होंने ने कहा आज युवाओं में महाप्रभु श्री कालिया के लिए अटुट प्रेम देखकर मन गदगद हो गया और सभी ने एक साथ जयघोष बोल कालिया के नारा लगाये विविध कार्यक्रम में समस्त क्षेत्र के युवा , अमलीपदर, नयापारा, कोदोभाठा, घुमरापदर, मुड़़गेलमाल, गोहरापदर , भाटीपारा , डेंडुपदर, कालीमाटी, धुर्वागुडी़, सरनाबहाल, कुरलापारा सभी कालिया प्रेमी सम्मिलित हुए।