December 25, 2024

अवैध खनन व भंडारण कार्यावाही के लिए डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर किया शिकायत: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

अवैध खनन व भंडारण कार्यावाही के लिए डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर किया शिकायत: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछोली में प.ह नंबर 31 रा.नी.म महासमुंद के ख. नंबर 780/2, 791, 792, 794, 795,/22353, रकबा 1.00, हेक्टेयर पर स्वीकृति पत्र ( यांत्रिकाय क्रिया द्वारा गिट्टी बनाने ) का अस्थाई अनुज्ञा पत्र दिनांक 03.03.20 को दिनांक 02. 03.22 तक के लिए मैसर्स आरकान्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एंड डी.डी बिल्डर्स लिमिटेड को प्रदान किया गया, इन सभी ख.न.में खुदाई पुण: होकर खदान में पत्थर समाप्त होने के बाद अन्य दूसरे जगह पत्थर खनन का कार्य किया जा रहा है, परन्तु उनके द्वारा अस्थाई अनुज्ञा का नवीनीकरण नहीं कराया गया है और अवैध संचालन के विरुद्ध खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए कई बार पत्रचार किया गया था जबकि खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ साठ – गांठ होने के कारण उसके विरुद्ध आज तक कोई कार्यावाही नहीं किया गया है, दीप्टी कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अगर आगे कोई कर्यावाही नहीं किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार शासन-प्रशासन खुद रहेंगे ,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *