December 25, 2024

वनाँचल के कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं में छाई खुशी क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व कि उठी मांग…।

वनाँचल के कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं में छाई खुशी क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व कि उठी मांग…।

गर्वित मातृ भूमि(जय भारती) बलौदाबाजार:- विधानसभा बिलाईगढ़ के सोनाखान अंचल के कार्यकर्त्ताओं मे आम जन मानस में ख़ुशी कि लहर है लोगों कि ओर से बधाई व शुभकामनायें संदेश भर भर के मिल रहें है छतवन निवासी दीपक बांदे काफ़ी लम्बे समय से कांग्रेस के लिए इस क्षेत्र में काम कर रहें है अंचल में वो कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा भी है उन्होंने कांग्रेस के जीत के लिए पिछले चुनाव में जी तोड़ मेहनत भी कि थी और इस बार समर्थकों के उत्साह को देखकर वो भी गदगद है उन्होंने कका के नाम से पुरे छत्तीसगढ़ सहीत भारत में मशहूर भूपेश बघेल कि योजनाओं कि तारीफ भी कि है उन्होंने कहा कि निश्चित ही योजनाओं व विकास के बलबूते सरकार पुनः छत्तीसगढ़ में बनेगी जनता का प्यार अवश्य हमें मिलेगा।क्षेत्र कि जनता चाहती है अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए वनाँचल क्षेत्र के दीपक बांदे को एक बार अवश्य अवसर प्रदान किया जाना चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *