December 23, 2024

कैसे पुर्ण होगा जनता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास

पंचायत भवन के निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार लगा का दीमक

जांच तक ही सीमित भ्रष्टाचार की कार्यवाही

गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ उनके ही अधिकारी और कर्मचारी सपने को साकार नहीं होने दे रहे हैं। ताजा मामला भीटी विकासखंड के रनिवा करमजीत पुर का है। जहाँ पंचायत भवन के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का दीमक लगा है। सरकारी धन का बंदरबांट करते हैं आधा अधूरा पंचायत भवन का निर्माण कार्य करा कर छोड़ दिया गया है।पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही जमीनदोज होने लगा। पंचायत भवन में खिड़कियों के छज्जे टूट कर जमींदोज हो गये है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मानक विहीन सामग्री का प्रयोग निर्माण कार्य में किया गया है। अभी तक पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। पंचायत भवन निर्माण के लिए आई धनराशि का लगभग आधा पैसा भी निकाल लिया गया है। वही एक छत के नीचे सभी जरूरी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा को जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं। ग्रामीणों को निजी जनसेवा केंद्र तक दौड़ लगानी पड़ रही है।
कहीं ना कहीं अधिकारी भी इस हकीकत से भलीभांति परिचित हैं लेकिन उन्हें देखने समझने की फुर्सत नहीं है। पंचायत भवन के विषय में जब वीडियो भीटी अरुण पांडेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि एक नहीं पांच है जिनमें रनिया करमपुर, बसोहरी ,मेड़वा रघुवंशी समेत 2 गांव और है। जिनकी जांच समाज कल्याण अधिकारी द्वारा चल रही है जिले से टीम नामित कि जा चुकी है। मिडिया द्वारा जब पुछा गया कि सब में कमियां हैं तो उन्होंने बताया कि कुछ न कुछ कमियां सबमें हैं कुछ में भुगतान ज्यादा हो गया है कुछ में दिवाल गिर गई है कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है। अब देखना यह है कि जनपद के जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य पर कितना खरा उतरते हैं या केवल यह अपना रोब जनता में ही दिखाना जानते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *