December 23, 2024

ब्यूटी प्रशिक्षण केंद्र धमतरी में बैंकिंग फ्रॉड के अलग-अलग तरीकों के बारे में प्रशिक्षणार्थीयों को सतर्क रहने जागरूक किया गया…

डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- आज ब्यूटी ट्रेनिंग सेंटर धमतरी में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया था, जिसमे गेस्ट के रूप में FLCC श्री अजय वर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा आर सेटी धमतरी का आगमन हुआ। उन्होंने छात्राओं को बैंकिंग वित्तीय साक्षरता देकर जागरूक किया साथ ही प्रधान मंत्री के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी…

जिनमें से प्रधानमंत्री योजना के निम्नानुसार बिंदु हैं-

प्रधान मंत्री जन-धन योजना,

जन-धन से जन सुरक्षा,

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,

प्रधान मंत्री पेंशन योजना,

 जिसमें हम कम पैसे देकर ज्यादा लाभ कैसे ले सकते है...? साथ ही बैंकिंग ऋण लेने संबंधी भी जानकारी दी... जिसमें हम कैसे छूट का लाभ ले सकते है जिसमे ब्यूटी सेंटर के प्रभारी चंद्रकांत देवांगन,प्लेसमेंट समन्वयक भानू साहू, ट्रेनर जसविंदर साहू, प्रोग्राम एसोसिएट संजय कुंभकार, प्रोग्राम ऑफिसर ललित साहू व वार्डन केशरी सेन उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *