छत्तीसगढ़ी गीत आमा मऊर टीम का हुआ सम्मान : वीपीएम
*सारंगढ़ : श्री कुमार चौहान(शिक्षक) बहुउद्देशय संस्थान बनहिल बिलाईगढ विराट कवि सम्मेलन & सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे बिंदास बहुरानी (वंदना साहू) और उसके पूरे आमा मऊर टीम प्रोड्यूसर संजीव कुमार साहू डायरेक्टर जीत साहू का एक बार फिर से हुआ सम्मान , कार्यक्रम में उपस्थित कवियो ने भी आमा मऊर गीत की सराहना की और कहा आज के बदलते परवेश में एसे गीत गडहा ददरिया का आना हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा को फिर जीवित करने का बहुत बड़ा प्रयास है उन्होंने आशीर्वचन देकर कहा एसे प्रयास निरंतर जारी रखे पुरखा आशीष छत्तीसगढ़ी बोली भाषा वेशभूषा उनके परंपरा को आगे ले कर जाते रहे और पूरे जगत में छत्तीसगढ़ के संग अपना नाम रोशन करे और आमा मऊर के सभी टीम गीतकार मिनेश साहू जी , गायक पंडित विवेक शर्मा जी गायिका कंचन जोशी प्रोड्यूसर संजीव कुमार साहू जी डायरेक्टर जीत साहू जी , वेशभूषा सवांगा नायक शुभम यादव जी नायिका बिंदास बहुरानी (वंदना साहू)जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।श्री कुमार चौहान (शिक्षक)बहुउद्देशीय संस्थान के संस्थापक शेखर दत्त चौहान, देव दत्त चौहान, नरेंद्र साहू (अध्यक्ष),हुलास राम साहू (सचिव) हीरा साहू (उप सरपंच) जी , कृष्णा साहू जी , संतोष साहू जी मंच संचालक और अन्य साथीगण मिलकर बिंदास बहुरानी (वंदना साहू) और उसके पूरे आमा मऊर टीम को सम्मानित किया और छत्तीसगढ़ी कला जगत में पूरे छत्तीसगढ़ में गौरव कह कर उद्घोषित किया।बहुत ही गर्व की बात है,कि आमा मऊर गीत बहुत कम ही दिनों में 16 लाख छत्तीसगढ़ वासियों तक जोरों शोरों से फैला और निरंतर जारी है।इसी दौर पर लगातार हर सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम में सम्मानित हो रहा है।