December 23, 2024

छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले फिर शुरू होगे मया के कहानी”को सिनेमा हाल में शूटिंग करके सोशल मिडिया में प्रसारित के आरोप में सारंगढ़ के युवक पर जुर्म दर्ज : वीपीएम

गर्वित मातृ भूमि : ट्रेंडिंग में चल रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘‘ले फिर शुरू होगे मया के कहानी’’ को सिनेमा हाल से अपने मोबाईल मे शूटिंग करके फेसबुक जैसे सोशल मीडिया में प्रसारित करने के आरोप में फिल्म निर्माता छोटेलाल साहू के शिकायत पर कूटेला सारंगढ़ के निवासी राकेश रोशन डहरे के खिलाफ कापी राईट अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस संबंध में छोटेलाल साहू पिता श्री स्व. रामसागर साहू ने बताया कि वह ग्राम खेैरा निवासी है तथा श्री सबरी फिल्म के बैनर तले छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘‘ले सुरू होगे मया के कहानी’’, हस झन पगली फस जाबें, व अन्य फिल्म को उसके द्वारा निर्माण किया गया है। जिसमें करोड़ो की लागत से फिल्म बना है और वर्तमान में सभी टाकीज में रिलीज हो चुका है। ‘‘ले सुरू होगे मया के कहानी’’ फिल्म चल रहा है,जिसे राकेश रोशन डहरे ग्राम कुटेला सारगढ़ अपने चैनल 11प्रो मुविज मो. 8319790470 के द्वारा अवेध रूप से बिना अनुमति के सेनिमा घर से शूटिंग कर डिजीटल प्लेट फेसबुक व टेलीग्राम व अन्य में रिलीज कर अवैध रूप से कमा रहा है। उपरोक्त व्यक्ति के कारण बहुत ही आर्थिक हानि उठाना पड़ रहा है। निर्माता छोटेलाल साहू ने बताया है कि अभी तक मैं सिर्फ एवीएम यूटयूब चैनल को सिर्फ आडियो एवं विडियों गाने का अधिकार दिया हूं एवं अन्य सोचा मिडिया में नहीं डाले है। फिल्म ले फिर शुरू होगे मया के कहानी. के निर्माता छोटेलाल साहू के शिकायत पर कूटेला सारंगढ़ के निवासी राकेश रोशन डहरे के खिलाफ कापी राईट अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *