अखिल भारतीय संयुक्त मसीही समाज संघ वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त एवं जी एस एस के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा – बेमेतरा जिले के सिंगल चौक पर 7 जून बुधवार 2023 को दोपहर दो बजे दिन बुधवार को बेमेतरा में कलेक्ट्रेट का घेराव के साथ धरना प्रदर्शन गुरु घासीदास सेवादार संघ के तत्वावधान नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर बेमेतरा को मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के नाम पर ज्ञापन को सौंपा उचित संवैधानिकता के आधार पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात रखी गई।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम घोरहा में प्रभू ईशु का प्रार्थना अगेश्वर वर्मा और मसीही परिवारो के द्वारा किया जाता था। जहां मसीही विरोधी लोगों के द्वारा क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में लगे लोगों के द्वारा सोची समझी रणनीति पर कुछ गैर कानूनी तरीके से लोगों को जागरूक करने के बजाय विवाद की स्थिति निर्मित कर दंगा कर मसीही समुदाय ही नहीं वरन् सभी धर्म के लोगों के शिक्षा संस्कार और संस्कृति को तोडने का काम किया जा रहा है।
कुछ लोग राजनीति रणनीति के तहत स्थानीय लोगों को धर्म जात के नाम पर भड़काने का काम पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम कर रहे हैं। पास्टर ओगेश्वर वर्मा और उनके कलीसिया को बुरी तरह मारा-पीटा और प्रताड़ित किया गया साथ,धमकी, समाजिक बहिष्कार आदि कर मौलिक अधिकारों का हनन करने का काम कर रहे हैं जिनके वजह से ओगेश्वर वर्मा का परिवार के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। कुछ दिन पहले ही आगेश्वर वर्मा को कुछ कथा कथित लोगों के द्वारा अपनी स्वास्थ्य सिद्ध करने को लेकर झूठे केस में फसाया गया था। जहां माननीय न्यायालय ने राहत दिया ।
वहीं कुछ बिते महिने प्रशासन उल्टे उनके घर पर लगने वाली मसीह प्रार्थना सभा पर गैरकानूनी रूप से बंदिश लगा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसी संबंध में कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम पर लिखित ज्ञापन सौंपकर एक हफ्ते के भीतर उनको उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की आग्रह किया गया है ।
वहीं एक हफ्ते के अंतर्गत पुलिस सुरक्षा सहित ओगेश्वर वर्मा का प्रार्थना सभा को खोला जाए । और आगामी भविष्य में इस तरह की गैर कानूनी तरीके से काम को भी करता है तो उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने की अपील कि गई यदि समय रहते ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने मजबुर होने की बात कही जिनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी कहा।