डीएम साहब अहिरौली पुलिस का अजब गजब कारनामा चौबीस लाख रुपए का गमन करने वाला सचिव घूम रहा खुले आम
गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश
अम्बेडकर नगर। जनपद के विकास खण्ड कटहेरी ग्राम पंचायत भवानीपुर में भ्रष्टाचार में लिप्त सेक्रेटरी के एवं प्रधान के खिलाफ 1 वर्ष बाद भी मुकदमा दर्ज होना और 2400000 रुपए का गमन का आरोपी आज खुलेआम घूम रहा है लेकिन अहिरौली पुलिस ना तो चार्ज शीट भेजी और ना ही आज तक गिरफ्तार किया यह आलम है अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र भवानीपुर का लेकिन अपने पैसे के बल पर लगातार भ्रष्टाचार करता रहा है कहीं से कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है करीब 28 लाख की लागत से पंचायत भवन बनना था लेकिन सिर्फ मरम्मत कराकर सारा पैसा निकाल लिया गया था लेकिन इस मामले में उच्च अधिकारी से लेकर और निचले स्तर तक के अधिकारी मामले कौन देखी किया।
मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन पहले ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी कर ली गई लेकिन ग्राम सचिव खुले आम घूम रहा है थाना अहिरौली के पुलिस प्रशासन अजब गजब का कारनामा चल रहा है। अहिरौली पुलिस प्रशासन साबित कर दिया रुपए के रहमों करम पर ग्राम सचिव मनमानी घर जानी कर रहा है उसे पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं मिला । पूर्व में डीएम चार सूत्री टीम गठित करवाकर जांच करवाई थी जिसमें भ्रष्टाचार पाया गया था लेकिन मामले को ठंडा बस्ता में डाल दिया गया। वर्तमान में जिला अधिकारी अविनाश सिंह के अच्छे कार्यशेलियों से जनता में खुशी की लहर दौड़ रही है लेकिन कहीं ना कहीं पूर्व डीएम के कार्यों का भुगतना पड़ रहा है डीएम अविनाश सिंह को जब से कार्यभार संभाला है। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है जनता भी खूब बखान कर रही है जिला अधिकारी थाना अहिरौली के ऊपर क्या कार्रवाई होगी यह चिंता का विषय है। या फिर भ्रष्टाचारी सचिव जाएगा सलाखों के पीछे। अगर ऐसा हो जाता है तो भ्रष्टाचार करने में लोग डरेंगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो खुले आम चलता रहेगा भ्रष्टाचार का खेल यह आने वाला समय बताएगा ग्राम सचिव सलाखों के पीछे जाएगा या करेगा भ्रष्टाचार।