हड़ताल पर एस्मा लगाना सरकार का तानाशाही रवैया:-पेंशनर समाज
हड़ताल पर एस्मा लगाना सरकार का तानाशाही रवैया:-पेंशनर समाज
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल के विरोध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगाए गए एस्मा का छत्तीसगढ़ के पेंशनर समाज जिला सूरजपुर ने विरोध करते हुए इसे शासन का तानाशाही रवैया कहा है पेंशनर समाज सूरजपुर से श्री दयानन्द चौबे जी, शेक स्ताहाक जी( जल संशाधन विभाग),आर एस मिश्रा जी, एस एन भारती जी, मोतीलाल गुप्ता जी, हीरामणि पांडे जी, ने बोला
कि राजस्व पटवारी संघ 15 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है हड़ताल की सूचना शासन को पूर्व में दे दी गई थी किंतु मंत्रालय में बैठे अधिकारी हड़ताल अवधि के दौरान संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा करना भी मुनासिब नहीं समझा तथा बगैर चर्चा के हड़ताल को खत्म करने के लिए एस्मा लगाकर कर्मचारी संगठनों को चुनौती दी जा रही है कि हड़ताल करके देखो किंतु सरकार मुगालते में है की छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अपनी जायज मांगों के लिए एस्मा कानून से डर कर हड़ताल नहीं करेंगे हम सभी पेंशनर समाज के साथी कंधों से कंधा मिला कर पटवारी संघ के साथ है।