December 23, 2024

अडानी ग्रुप परसा केते मे सुपरवाइजर ने मजदूर को पीटा। अजाक थाना में शिकायत दर्ज

अडानी ग्रुप परसा केते मे सुपरवाइजर ने मजदूर को पीटा। अजाक थाना में शिकायत दर्ज

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- अदानी ग्रुप ने रेलवे में काम करने के लिए लिफ्ट एंड स्विफ्ट कंपनी को टेंडर दिया गया है जिसमे चमन एक्का पिता सोभित एक्का ग्राम सलका पोस्ट प्रेमनगर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है 5 जून 2023 को चमन एक्का जनरल ड्यूटी पर था चमन एक्का ने बताया मै ऑफिस गया और बोला सर मेरा पेमेंट आया जिसमे आप मेरा हाजरी क्यों काट दिए सुरेश बाबू सुपरवाइजर के द्वारा कहा गया यहाँ ऑफिस मे नेता गिरी करने आये हो कहते हुवे मा बहन की गली दिया गया गया एवं जातिगत गाली गलौज की गई मैं बोला सर आप मुझे गाली दे रहे है मेरी जाति को क्यों गाली दे रहे है तब सुरेश बाबू सुपरवाइजर के द्वारा जान से मरने की धमकी दी गई कहा अगर कुछ भी बोला तो यही मार के गाड़वा दूंगा। इस मामले की शिकायत अजाक थाना में की गई है।

चमन एक्का के अनुसार ऑफिस से बार बार प्रताड़ित किया जा रहा है प्रशांत श्रीवास्तव H.R. द्वारा और अस्विनी कुमार सिन्हा, विजय मिश्रा, विवेक गुलाहरे के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है मुझसे कहा जा रहा है तुम सुलहनामा कर लो नहीं तो तुम्हे ड्यूटी से निकल दिया जायेगा तुम्हारा पंन्चिंग बायोमीट्रिक से नाम काट दिया जाएगा इन सब घटनाक्रम के कारण मै डिप्रेसन मे हूं। प्रशांत गुल्हारे सिन्हा विजयमिश्रा ये चारो लोगो मुझे प्रताड़ित कर रहे है मुझे कॉल कार के सुलहनामा करने को कहा जा रहा है उनके द्वारा ड्यूटी से निकाल दिए जाने की धमकी दी जा रही है।मै प्रशासन से मांग करता हु सभी के ऊपर कड़ी करवाई की जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *