गोहरापदर में 14 जून को होगी मोदी सरकार के उपलब्धियों पर आमसभा,विधायक सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने लिया सभास्थल का जायज़ा
गोहरापदर में 14 जून को होगी मोदी सरकार के उपलब्धियों पर आमसभा,विधायक सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने लिया सभास्थल का जायज़ा
गर्वित मातृभूमि(संजय दुबे)गरियाबंद/गोहरापदर:- भाजपा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के ९ वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है.१४ जून को गोहरापदर होने वाली विशाल आम सभा जो लेकर तैयारियाँ तेज हो गई।क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी,पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन माँझी,ज़िला महामंत्री पुनीतराम सिन्हा,मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने सभास्थल का जायज़ा लिया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने बताया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कि ९ वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने के लिए विशाल आम सभा का आयोजन गोहरापदर के हाई स्कूल मैदान में होगा जहां प्रदेश के शीर्ष नेता पहुँचेंगे।
इस दौरान किसान मोर्चा ज़िला कार्यसमिति सदस्य डमरुधर यादव,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हेमराज माँझी,युवा नेता दीपक सागर उपस्थित रहे।