December 23, 2024

CGPSC 2021 में अनियमितता को लेकर अभाविप ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

CGPSC 2021 में अनियमितता को लेकर अभाविप ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

गर्वित मातृभूमि(संजय दुबे)गरियाबंद/देवभोग:- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परिक्षा 2021 के परिक्षा परिणाम में हुई अनियमितता के विरोध में आज अभाविप के द्वारा विधायक निवास का घेराव करते हुए विधायक डमरुधर पुजारी को ज्ञापन सौंपा कर उक्त प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा उच्च स्तरीय एवम् विशेष टीम गठित कर जांच कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई |

जिला संयोजक रंजन यादव ने कहा कि विगत 11 मई 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ | इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रवीण्य सूची के अध्ययन से ज्ञात होता है पहला स्थान से बीसवा स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी न किसी अधिकारी अथवा नेता के परिवार से संबंध रखते है साथ इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई-बहन, और पति पत्नी भी है, इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवम् अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है l

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक ने कहा कि अभाविप प्रदेश के उन लाखों CGPSC की परीक्षा में भाग लिए युवाओं की आवाज बन कर आज प्रदेश के सभी विधायकों से मिलकर कुछ विशेष व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार के दरवाजे से डिप्टी कलेक्टर के साथ साथ प्रशासनिक पदो पर नियुक्ति की शिकायत करते हुए उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है |
नगर सहमंत्री मुकेश नायक ने कहा CGPSC 2021 के प्रावीण्य सूची में एक साथ केवल एक वर्ग के लोगों, भाई-बहन, भतीजा, पति- पत्नी का चयन होना महज एक इतिफाक नहीं है यह एक बड़े घोटाले की ओर इंगित कर रहा है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए|
इस दौरान प्र.का.स अभिषेक यादव,नगर सहमंत्री लिकेश नागेश,ठाकुर पथार,चंचल नागेश,रूपेश यादव,प्रभात दौरा,तेजेश बीसी,योगेश,दीपक कश्यप,घनश्याम,पुकेश,व सौरभ साहु उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *