January 14, 2025

श्रमिकों का पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए 82 श्रमिक

श्रमिकों का पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए 82 श्रमिक

श्रम विभाग अन्तर्गत निर्माणी श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/09 जून 2023/ जिले में श्रम विभाग के छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को संचालित विभागीय योजना मिनीमाता महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना व मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना में कुल 82 श्रमिकों को कुल राशि 1960000 (उनीस लाख साठ हजार रू. मात्र) से लाभांवित किया गया।
इस संबंध में जिला श्रम पदाधिकारी श्री के. केरकेट्टा द्वारा बताया गया है कि छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत निरंतर श्रमिकों का पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। मिनीमाता महतारी जतन योनजान्तर्गत प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों में पात्र हितग्राही विमला, सीमा, प्रगति कुशवाहा, हेमलता, सावित्री, अंजना पैकरा, बसंती, सोनमती इस प्रकार कुल 63 महिला श्रमिकों को 20-20 हजार रू. कुल राशि 1260000 मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनान्तर्गत प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों में 4 आवेदन पात्र पाये जाने पर मृतक श्रमिक के परिजनों (उत्तराधिकारी) को 01-01 लाख रूपये कुल राशि 400000 रूपये तथा मुख्यमंत्री सियान योजनान्तर्गत प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों में पात्र हितग्राही राम बाई, शांति देवी, तिलकुंवर, राज कुमारी यादव, भोले राम, परसू राम इस प्रकार 15 श्रमिकों को 20-20 हजार कुल राशि 300000 आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से सीधे खाते में वितरण किया गया।
श्री के. केरकेट्टा द्वारा जिन श्रमिकों का पंजीयन नहीं है व जिन श्रमिकों के पंजीयन की वैद्यता समाप्त हो चुकी है, उन्हे जिला श्रम कार्यालय, नजदीकी च्वाईस सेंटर, श्रम मित्रों, श्रमेव जयते मोबाईल एप के माध्यम से तत्काल पंजीयन व पंजीयन नवकरण कराने अपील की है। साथ ही निरंतर श्रमिक हित में प्रयासरत रहने बात कही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *