December 23, 2024

रथजात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाने ग्रामवासियों की बैठक सम्पन्न

रथजात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाने ग्रामवासियों की बैठक सम्पन्न

नौ दिवसीय विविध कार्यक्रमो की बनी रुपरेखा

गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद/अमलीपदर:- गत दिनों श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर आदर्श ग्राम अमलीपदर में रथजात्रा महोत्सव को बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाने ग्राम शांति समिति की आवश्यक बैठक रखी गयी थी!बैठक में आचार्य युवराज पाण्डेय जी ने उपस्थित जनों से चर्चा करते हुए!रथजात्रा में आयोजित होने वाले समस्त धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा कि जानकारी बिन्दुवार दिए!इस इतना ही नही महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालुओं के जनसैलाब को अनुशासित कर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने अमलीपदर थाना स्टाफ से वृहद चर्चा किया गया!तथा रथजात्रा महोत्सव के पूर्व ग्राम के समस्त चौक चौराहे पर साफ सफाई पर विशेष जोर दिया गया!जिस पर ग्राम के सरपंच सेवन सिंह पुजारी द्वारा त्वरित निराकरण कि बात कही गई!ज्ञात हो कि इस वर्ष श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर के तत्वाधान में नौ दिवसीय विविध धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है!जिसमें प्रमुख रूप से आगामी 19 जून से रथपूजन, ध्वज परिवर्तन,20 जून को महाप्रभु जी का रथजात्रा महोत्सव,तत्पश्चात निरंतर महाआरती,हरि संकीर्तन, महाआरती,मानस मंडलियों द्वारा रामायण पाठ,माता सेवा(देवी जयगीत गायन),
पौराणिक ओड़िया नाचा,अखंड रामायण पाठ,अष्टपहरी श्री राम नामयज्ञ,महामंत्र जाप,नगर कीर्तन,माता पहुंचनी आदि शामिल है!बैठक में प्रमुखरूप से समस्त ग्रामवासी,जनप्रतिनिधि गण,तहसीलदार,थाना स्टाफ, ग्राम के सरपंच,समस्त पंचगण एवं साहु समाज , चक्रधारी समाज, सिन्हा समाज, ब्राह्मण समाज, यादव समाज, हरिजन समाज, निषाद समाज बडी़ संख्या में श्रद्धालुभक्त शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *