कुरूद प्रखंड के ग्राम जरवायडीह में हुआ बजरंग दल का गठन…
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- कुरूद प्रखंड के अंतर्गत ग्राम जरवायडीह में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का गठन किया गया। मंगलवार को जरवायडीह में बजरंग दल का गठन प्रखंड पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। बजरंग दल का गठन में ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम श्रीराम भगवान की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, जिसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बजरंग दल का गठन में प्रखंड मंत्री गजेंद्र साहू, कुंज बिहारी साहू प्रखंड संयोजक और देवेंद्र साहू खंड संयोजक उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम जरवायडीह में बजरंग दल के गठन में अध्यक्ष पद के लिए डॉ पीके पांडे व संयोजक पद के लिए रमेश पटेल सहसंयोजक लोकेश पटेल व संरक्षक गेबू चंद पटेल को मनोनीत किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता लोकेश पटेल, कुमार पटेल, प्रसाद देवदास सुरक्षा प्रमुख, रवि कुमार पटेल गौ रक्षा प्रमुख, संतोष पटेल, हेमंत पटेल, खेमन, वामन पटेल, हेमंत यादव, जितेंद्र यादव, भानु पटेल, नीलेश पटेल, हितेश पाल, राजू पाल, यशवंत यदू, कुबेर पटेल, वेद प्रकाश पटेल, मुकेश कुमार, सूरज पटेल, सुमन कवर, भोज कवर उपस्थित थे। मनोनीत प्रतिनिधियों का स्वागत भगवा तिलक लगाकर तथा भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ किया गया।