केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गोविंदपुर मे 10जून को आमसभा को संबोधित करेंगे
केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गोविंदपुर मे 10जून को आमसभा को संबोधित करेंगे
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 10जून को जिले के गोविंदपुर में माता राजमोहिनी देवी जनजाति गौरव यात्रा का शुभारंभ व लोकसभा स्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्र सरकार के 09वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाने का वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसे लेकर केन्द्रीय मंत्रियों के प्रवास तय किए गए हैं। इसी तारतम्य मे 10जून को केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकास खंड के गोविंदपुर में माता राजमोहिनी देवी जनजाति गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे।इस यात्रा के माध्यम से भाजपा पूरे संभाग मे आदिवासी समाज के गौरव व केन्द्र सरकार के द्वारा जनजाति समाज के लिए संचालित लोककल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करेगी।इसके बाद इसी दिन दोपहर 12 बजे लोकसभास्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे । आमसभा मे केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह,पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ,वरिष्ठ भाजपा नेतागण व विशेष जनसंपर्क अभियान के लोकसभा संयोजक व सहसंयोजक के अलावा सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के आमजन व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे।