December 23, 2024

बिजली की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सामने घंटों प्रदर्शन किया

बिजली की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सामने घंटों प्रदर्शन किया

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर- जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के विधानसभा के उपाध्यक्ष दीपक कर के नेतृत्व में ग्रामीणों व युवाओ ने सूरजपुर विकाशखण्ड के ग्राम बेलटिकरी महादेवपारा में बिजली की व्यवस्था करने सहित अनाप शनाप बिजली बिल भेजने,अनावश्यक बिजली कटौती, लो वोल्टेज सहित विभिन समस्याओं को लेकर सूरजपुर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी के आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया।

दीपक कर ने बताया कि सूरजपुर विकाशखण्ड के ग्राम – बेलटिकरी के महादेवपरा ,लांची सहित आसपास पंचायतों में लगभग 40 से 50 घर है जहां आज दिवश तक बिजली की व्यवस्था नही की गई है ,बच्चे ढिबरी के सहारे पढाई करने को मजबूर है ,किशान और ग्रामीण काफी परेशानियों से अपना जीवन निर्वाह कर रहे है । आज के दौर में भी किसी घर मे बिजली न पहुंचे तो ये कहि न कही जिला प्रशासन और विद्युत विभाग की लापरवाही का परिणाम है जिसका खामियाजा गरीब ग्रामीण,किशान,और पढ़ने वाले छात्र उठा रहे है । ग्रामीण वर्ष 2019 से इस समस्या की ओर जिला प्रशासन और विद्युत विभाग का ध्यानाकर्षण करा रहे है इसके बावजूद आज दिवश तक कोई निराकरण नही किया गया है । इससे पूर्व में भी कई बार ज्ञापन देने के बावजूद आज तक बिजली की व्यवस्था नही की गई है ,जिससे आक्रोशित होकर आज आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है ।
साथ ही दीपक कर ने बताया कि सूरजपुर शहरों सहित आसपास के क्षेत्रों में आये दिन शिकायत आ रही है कि घरों में बिजली बिल बिना मीटर रीडिंग लिए ही अनाप शनाप भेजी जा रही है जो काफी चिंता का विषय है ,एवं वर्तमान स्थिति में तो अनावश्यक बिजली कटौती,लो वोल्टेज सहित इन तमाम समस्याओं से आम जनता काफी परेशान है ।

इन तमाम समस्याओं को लेकर ग्रामीणों व युवाओ ने विद्युत विभाग का घेराव कर धरना प्रदर्शनकिया। . सुरजपुर जिले के विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी बसंत सोम के द्वारा उन्हें आश्वासन देने पर भी वो नही माने और लगभग 1 घण्टे तक विद्युत विभाग के अधिकारी उन्हें मनाते रहे लेकिन वे नही माने तत्पश्चात अधिकारियों द्वारा रायपुर सम्बन्धित उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द 15 दिवश के अंदर ग्राम बेलटिकरी की मांगों को स्वीकृति देने सहित स्वीकृति पश्चात जल्द से जल्द बिजली पहुचाने और लो वोल्टेज सहित अनाप शनाप बिजली बिल भेजने की समस्याओं पर उचित ध्यान देकर इसका समाधान करने के लिखित आश्वासन के बाद ये आंदोलन व धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया ।
इस आंदोलन में मुख्य रूप से सूरजपुर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अविनाश यादव,मुस्तफा खान, एस एम नदीम,मोनू प्रताप सिंह, नीलेश सिंह,रामबाबू,हंस लाल ,कालीचरण, शिवप्रताप, आलम,बसंत सिंह,गोकुल सिंह,रवि सिंह,देवनाथ,वकील राम,रुपलाल,बुध लाल,बसन्ती,लालमणी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *