पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने वाहनों की लगातार चेकिंग
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने वाहनों की लगातार चेकिंग
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की वजह तेज गति से वाहनों को चलाना भी एक प्रमुख कारण होता है। अनियंत्रित गति हादसों का कारण बन जाती है। पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान और चालान कर जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई करती रहती है। दोपहिया वाहनों पर तीन-तीन लोग सवार होकर फर्राटे भर रहे हैं। वाहनों में अनाधिकृत साइलेंसर और फटाखा जैसी आवाज निकालने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। जयनगर थाना पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले पर चालानी कार्रवाई जुर्माना वसूला। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने नियम को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में निर्देशन में सीएसपी जे.पी भारतेंदु ने नेतृत्व में जयनगर थाने के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे 1 जून से 8 जून तक 147 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 44,100 जुर्माना वसूल किया गया।
सीएसपी जे.पी भारतेंदु के नेतृत्व में ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडेड, पॉल्यूशन, परमिट और दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट, तीन सवारी व अन्य वाहन संबंधी कागजातों की जांच की। बताया जाता है कि शहर में कई ऐसे वाहन सड़क पर धड़ल्ले से चल रही हैं जिनके ना तो कोई दस्तावेज है और ना ही यातायात नियमों का पालन किया जाता है। ऐसे वाहन से ना सिर्फ राजस्व की हानि हो रही है बल्कि आम लोगों के जानमाल के नुकसान का भी खतरा बना रहता है। इसी को लेकर पुलिस में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बताया यह भी जाता है कि कई ऐसे गाड़ी मालिक है जो नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे थे, उनसे तुरंत ही जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गई कि यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें। चेकिंग के दौरान जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर ने अपील किया कि पुलिस अफसरों ने यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने के साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाएं, नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें।
दुपहिया वाहनों पर होने वाले हादसों की वजह तेज गति होना और बिना इंडिकेटर एवं साइड आईना न लगने से अधिक सामने आता है। इसके अलावा इन हादसों में होने वाली मौतों में बिना हेलमेट वाले होते है। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट और नियमों का पालन करें। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बीच-बीच में अभियान चलाया जाता है।
जेपी भारतेंदु
सीएसपी