December 23, 2024

समस्त ग्राम पंचायतों में चल रहा घर-घर शौचालय अभियान शौचालय विहीन परिवार 15 जून तक ग्राम पंचायत में या ऑनलाइन कर सकते है आवेदन

समस्त ग्राम पंचायतों में चल रहा घर-घर शौचालय अभियान

शौचालय विहीन परिवार 15 जून तक ग्राम पंचायत में या ऑनलाइन कर सकते है आवेदन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/08 जून 2023/ राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) रायपुर के आदेशानुसार व कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के निर्देशन में 01 जून 2023 से 15 अगस्त 2023 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शौचालय अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर शौचालय अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देष जारी किये गये है। इस अभियान अंतर्गत ऐसे पात्र परिवार जिन्हे पूर्व में शासन की किसी भी योजना से शौचालय का लाभ न मिला हो एवं परिवार शौचालय विहीन है। 15 जून 2023 तक अपने आवेदन ग्राम पंचायतों में प्रस्तुत कर सकते हैं या भारत सरकार की वेबसाइट लिंक https//sbm.gov.in/sbm-phasew/homenew.asp पर सीधे आवेदन दर्ज कर सकते है। उक्त आवेदनों का जिला, जनपद स्तर से सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन में पात्रता सही पाये जाने पर आवेदन स्वीकार किया जायेगा। सत्यापन में पात्र पाए गए परिवार द्वारा अपना शौचालय स्वयं के द्वारा बनवाना होगा। व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों हेतु निर्धारित प्रोत्साहन राषि 12000 रुपये प्रावधानित है। जिसकी राशि शौचालय निर्माण, उपयोग एवं जियो टैग के उपरांत सीधे हितग्राही के ( DBT ) खाते में आधार के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जाएगी। आवेदन करने हेतु समस्त बी.पी.एल. परिवार, अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार, दिव्यांग व्यक्ति वाले परिवार, भूमिहीन मजदूर परिवार, लघु सीमांत कृषक परिवार एवं महिला मुखिया परिवार ही पात्र होंगे। उन्हे आवेदन के साथ अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *