December 23, 2024

कला जत्था के माध्यम से कर रहे शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के माध्यम से दी जा रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

कला जत्था के माध्यम से कर रहे शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार

मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के माध्यम से दी जा रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर 07 जून 2023/राज्य शासन के निर्देश व कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था के माध्यम से शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए गांव-गांव में मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन रिंगी चिंगी डण्डा लोक नृत्य, आरोग्य जनकल्याण समिति,उपकार पंथी लोक नृत्य कल्याण सेवा समिति,उद्गम सेवा समिति,शिक्षित बेरोजगार परिषद, रंग सागर, एडीएमवाएडी सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में अनेक जन कल्याणकारी और लाभार्थी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने एवं योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कलाजत्था के माध्यम से गांवों मे प्रचार-प्रसार कर स्थानीय भाषा में लोगों को समझाया और बताया जा रहा है। सूरजपुर जिले के छः विकासखण्ड सूरजपुर, ओड़गी, प्रतापपुर, भैयाथान, रामानुजनगर एवं प्रेमनगर के 172 गांवों में मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन विभिन्न गांवों में लगभग डेढ़ से दो घंटे तक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जा रही है।
कार्यक्रम में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा व बारी के अंतर्गत स्थापित गौठान और उससे होने वाले फायदों के बारें में ग्रामीणों को बताया गया। इस योजना से ग्रामीण विभिन्न गतिविधियों से जुड़ कर लाभ उठा रहे है और अर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है। इसी तरह हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत ग्रामीणों को जहां एक ओर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है, वहीं दूसरी ओर उनको बीमारियों से बचाव के उपाय बताये जाते है तथा उपचार हेतु दवाईयां भी दी जाती है।
इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, वनाधिकार अधिनियम क्रियान्वयन, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, हाफ बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजनाओं का कला जत्था के कलाकारों द्वारा जानकारी दी गई और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *