केन्द्रीय भू-संवर्धन एवं संरक्षण की टीम ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों का मुआयना
केन्द्रीय भू-संवर्धन एवं संरक्षण की टीम ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों का मुआयना
22 साल पहले हमने जो पानी बचाव अभियान चलाया था वह आज सफल होता नजर आ रहा है – संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री बोरा
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा 07 जून 2023- जल शक्ति अभियान कैच द रेन के केन्द्रीय नोडल अधिकारी सह संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री सोनमणि बोरा जिले में चल रहे भूजल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यों की भौतिक स्थिति जानने के लिए जिले का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जब केन्द्रीय टीम नवकेशा अमृत सरोवर देखने के लिए जा रहे थे तब बीच में ही नल जल योजना देखने का अचानक प्रोग्राम बना और नए उप तहसील देवरबीजा के समीप ग्राम तेंदुवा नवापारा में पहुंचे। ग्राम पहुंचते ही वहां के पंचायत सचिव ने श्री बोरा को पहचान लिया और भावविभोर हो गए और कहा कि लगभग 22 साल पहले जब आप एसडीएम थे तब इस क्षेत्र में पानी बचाव अभियान आपके द्वारा चलाया गया था और आज आपके द्वारा उठाया गया यह अभियान आज सफल हुआ है। श्री बोरा भी सचिव से मिलकर प्रसन्न हुए एवं कहा कि आज इतने वर्षों के बाद फिर से इसी गांव में नल जल योजना निरीक्षण करने का अवसर मिला है। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आज हर घर में जल जीवन मिशन के तहत नल द्वारा पानी पहुंचाया जा रहा है। आज से लगभग 22 पहले मै अल्प अवधि के लिए एसडीएम के रुप में पदस्थ रहा हूं। बेमेतरा जिला वृष्टि छाया क्षेत्र होने के कारण उस दौरान मैने जनभागीदारी से पानी बचाव अभियान वर्ष 2001 में चलाया था मेरे लिये यह सुखद अनुभूति है कि आज बेमेतरा क्षेत्र में 13 एनीकट एवं अन्य जलभराव क्षेत्र में पानी लबालब भरा हुआ है। जिससे खेती-किसानी, निस्तारी वन्य जीवों को मदद करने के साथ-साथ पेयजल के लिये भी बहुत उपयोगी साबित हुआ है। भू-जल स्तर को संरक्षण करते हुए सतही जल का अधिक से अधिक प्रयोग हुआ है।
केन्द्रीय नोडल अधिकारी श्री बोरा ने ग्रामीणों से नल जल योजना के तहत उपलब्ध होने वाले मीठे पानी के संबंध में बातचीत की। जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि घर में पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। जिससे उन्हें कई समस्याओं से निजात मिल गया है और अब समय भी बर्बाद नहीं हो रहा है। जिससे खेत खलिहान के अन्य काम हम आसानी से कर पा रहे हैं। कलेक्टर ने ग्रामीण परदेशी राम के घर जाकर जल जीवन मिशन अंतर्गत मिल रहे पेयजल सुविधा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण ने अपने चेहरे के मुस्कान बिखेरते हुए बताया कि अब गांव में पहले की तरह पानी की समस्या नहीं है। अब आसानी से घर के आंगन में ही पर्याप्त शुद्ध पेयजल और दैनिक उपयोग के लिए पानी मिल जाता है। उन्होंने कहा कि अनुपयोगी पानी बाड़ी, किचन गार्डन में उपयोग करते है। इस दौरान श्री बोरा ने गांव के अन्य ग्रामीणों से भी चर्चा की और जल जीवन मिशन अंर्तगत किए गए कार्य की जानकारी ली। गांव में सभी घर के नल कनेक्शन का निरीक्षण किया। टीम ने पानी जांच समिति जलवाहिनी से पानी की गुणवत्ता की जांच फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से करवाई। टीम ने हर घर नल जल योजना के माध्यम से प्राप्त हो रही पानी की सुविधा के बारे में गांव के निवासियों से जानकारी ली।