शासकीय महाविद्यालय खरसिया के नियमित विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी : वेदप्रकाश महंत
खरसिया/वीपीएम: शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में इस सत्र से प्रारंभ होगा एम.ए अंग्रेजी साथ ही स्नातक स्तर पर अंग्रेजी साहित्य की पढाई भी प्रारंभ होगी । बता दें, दिनांक 05/06/2023 को विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण समिति ने महाविद्यालय का दौरा कर विश्वविद्यालय को संबद्धता हेतु अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है।वर्तमान में महाविद्यालय में कला संकाय के पांच विषयों के अतिरिक्त वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान में रसायन शास्त्र में पीजी की कक्षाएं संचालित है। अंग्रेजी विषय के अध्ययन के इच्छुक छात्र-छात्राओं को रायगढ़ जाना पड़ता था। नए विषय खुलने के साथ ही अंग्रेजी विषय में एक प्राध्यापक एवं एक सहायक प्राध्यापक का पद भी स्वीकृत किया गया है ।पर्याप्त शिक्षकों की संख्या हो जाने से नवीन पाठ्यक्रम के संचालन में कोई असुविधा नहीं होगी । महाविद्यालय खरसिया में इस पाठ्यक्रम के प्रारंभ हो जाने से नियमित छात्र-छात्राओं के रूप में एम.ए अंग्रेजी पढ़ने के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अब कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी । नवीन सत्र से इच्छुक छात्र-छात्राओं को इसका विशेष लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा । बी.ए स्तर पर लोकप्रशासन विषय को प्रारंभ करने की प्रक्रिया की जारी है। शीघ्र प्रशासन स्नातक स्तर के विषयों का हिस्सा बनेगा ।