ओड़गी- सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ। सुपोषित बच्चों के अभिभावक हुए सम्मानित
ओड़गी- सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ। सुपोषित बच्चों के अभिभावक हुए सम्मानित
मो0 सुल्तान सूरजपुर
ओड़गी / आंगनबाडी केंद्र ओड़गी में शासन के निर्देशानुसार सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ ओड़गी सरपंच गौरी सिंह,परियोजना अधिकारी सुश्री मीरा कुरील मैडम ,पर्यवेक्षक गौरी राठिया,वार्ड पंच अंजनी पांडेय एवम बच्चो के अभिभावकों की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर उक्त कार्यक्रम की शुरुआत की गई।जिसमें गत वर्ष2022 में वजन त्यौहार के दौरान निकले गंभीर एवम मध्यम कुपोषित बच्चो की सूची बनाकर उनको घर पहुँच सेवा में मूंगफली चिक्की,मोरिंगा बार तथा अंडा वितरण कर प्रत्येक माह के प्रथम एवम तृतीय शुक्रवार को हेल्थ फ्राइडे का आयोजन कर चिकित्सक के दिशानुसार हीमोग्लोबिन की जांच,आवश्यक दवाईयां वितरण करवाया गया जिससे कुपोषित बच्चो की विशेष देखभाल से मध्यम या गंभीर कुपोषित की श्रेणी से निकल कर बच्चा सामान्य स्तर तक आकर स्वस्थ हो चुका तथा हीमोग्लोबिन की मात्रा भी बढ़ गई।बच्चो के नाम क्रमशः चाहत राजवाड़े,नव्या पांडेय,अरीबा हाशमी,अदिति, के अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र में बुलाकर तिलक लगाकर एवम एक श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।और उनके द्वारा अपने बच्चो की देखभाल हेतु क्या पहल घर से हुई ये बाते अभिभावकों द्वारा भी बताया गया ताकि कुपोषित बच्चों के माताएं प्रेरित हो सकें।
इसी कड़ी में परियोजना अधिकारी इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी,तथा गम्भीर कुपोषित बच्चो को NRC में एडमिट कर उसकी सघन देखभाल कर उसकी पोषण स्थिति में सुधार लाया जाता है।तथा 2 बच्चो को NRC जाने की भी समझाइस दी।प्रतिदिन आंगनबाड़ी आने वाले बच्चो को धूप से बचने के लिए टोपी वितरण भी किया गया।और सुपोषण पाठशाला के तहत सप्ताह में 3 दिन पौष्टिक सब्जी मिश्रित खिचड़ी आंगनबाड़ी में दिया जाता है।जिसमे आज सभी को इस खिचड़ी को बनाने की विधि बताया गया ताकि वे घर पर भी इस तरह बना कर अपने बच्चे एवम परिवार की पोषण स्थिति को सुधार कर सकें।कार्यक्रम में सभी को पौष्टिक खिचड़ी खिलाया गया,एवम सभी का आभार व्यक्त किया गया।उपरोक्त जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू सिंह के द्वारा दी गई।