समस्त कार्डधारी शा.उ.मु.दुकान में कराये eKYC
समस्त कार्डधारी शा.उ.मु.दुकान में कराये eKYC
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ 05 जून 2023/ संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण नवा रायपुर के द्वारा समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी कर सभी राशन कार्डधारियों व सदस्यों के eKYC 30 जून 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
राशन कार्ड में आधार लिंक या आधार सीडिंग मालब ई पॉस मशीन के माध्यम से किया जाना है। जिले के 778221 राशनकार्डधारी सदस्यों में से 65624 सदस्यों का ही आधार सत्यापन ई-पॉस मशीन के माध्यम से किया गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार वन नेशन वन राशन कार्ड योजनांतर्गत सभी NFSA हितग्राहियों को eKYC कराया जाना है। अतः जिले के समस्त राशनकार्डधारी सदस्यों से अपील है कि अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर eKYC 30 जून 2023 के पूर्व करा लें। इसके लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड लेकर जाना तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान के ई-पॉस मशीन में अपना अंगूठा लगाकर eKYC पूर्ण करें। 30 जून तक eKYC पूर्ण करने हेतु खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण के मार्ग दर्शन में सोमवार को अग्रसेन भवन में जनपद पंचायत सूरजपुर के समस्त दुकान संचालकों को सहायक खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत एवं खाद्य निरीक्षक श्री नीतिश कुमार द्वारा आधार सत्यापन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसी कड़ी में फोर्टिफाईड चावल का भंडारण एवं वितरण ट्रक चालान की प्राप्ति नापतौल मशीन एवं ई-पॉस मशीन में आने वाले समस्याओं के संबंध में जिला एवं ब्लॉक स्तर के तकनीकी अमलाओं द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।