पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में बड़े आत्मीयता के साथ सुनी आमजनता की समस्या।
पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में बड़े आत्मीयता के साथ सुनी आमजनता की समस्या।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने सोमवार को पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं को बड़े आत्मीयता के साथ फरियादियों को पास में बैठाकर सुना और उसके त्वरित निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रतापपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पट्टे की जमीन पर जबरन कब्जा करने सहित अन्य के द्वारा लड़ाई-झगड़ा करने की शिकायत दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों का शिकायतों का जल्द जांच कर कार्यवाही करने तथा किए गए कार्यवाही से फरियादी को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी सिरिल एक्का सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।