December 23, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन 02 जून से 16 जून तक

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन 02 जून से 16 जून तक

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/05 जून 2023/ छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 एवं सहायिका के 05 पद रिक्त है। पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 02 जून 2023 से 16 जून 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
आ.बा. सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र केतका खास आगंनबाडी कार्यकर्ता का रिक्त पद है एवं पीढ़ा आमापारा, बसदेई डांडपारा, कुरूवां हरिजनपारा, जयनगर खालपारा, राजापुर रकरापारा, अर्जूननगर आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है।
आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु 12 वीं एवं 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबंधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिशत प्रमाणित तालिका विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के काउंटर सिग्नेचर के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *