धमतरी : विहिप व बजरंग दल ने गौवंशों को कत्लखाना ले जाने से बचाया, 07 गौवंश (पड़वा) सहित तीन लोगों को पकड़ा…
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- बजरंग दल के कार्यकर्ता नीरेश ध्रुव की अगुवाई में कोर्रा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भखारा थाना क्षेत्र के हंचलपुर पेट्रोल पंप के समीप तीन तस्करों को 07 गौवंश कत्लखाना ले जाते पकड़ा। रविवार 07 जून को तीन आरोपियों अग्राहिज यादव (सेमरी), दिलीप कुमार यादव (सेमरी) व रविशंकर साहू (गब्दी) को पकड़कर भखारा पुलिस के हवाले कर दिया और गौवंशों को गौशाला भेज दिया गया। तीनों को भखारा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। भखारा थाना प्रभारी ने बताया कि 07 गौवंशों (पड़वा) सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।