केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से मिले अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से मिले अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-जिले व प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी मो० इसराईल एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य व प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के सूरजपुर जिला प्रभारी इक़बाल खान,अल्पसंख्यक नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद सरगुजा रेणुका सिंह से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से अनेकों मांग रखे, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अविलम्ब सभी कार्यों को लेकर गंभीरता से पहल करने की बात कही। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में प्राथमिक शाला के बाद मिडिल स्कूलों में ऊर्दू शिक्षक पद नहीं होने से ऊर्दू विषय की पढ़ाई नही हो पाने की समस्या को लेकर चिन्ता जताते हुए,,, अतिशीघ्र ही मिडिल स्कूलों में ऊर्दू शिक्षक की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा कार्यवाही करने की पहल की जावेगी, जिसे विशेष प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही किये जायेंगे।