December 23, 2024

तिलसिवां दुर्गा मंदिर में रजत जयंती वर्ष पर भव्य आयोजन की तैयारियां।मंदिर समिति की बैठक संपन्न।

तिलसिवां दुर्गा मंदिर में रजत जयंती वर्ष पर भव्य आयोजन की तैयारियां।
मंदिर समिति की बैठक संपन्न।

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/तिलसिवां स्थित श्री दुर्गा मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती उत्सव के रूप में विविध धार्मिक आयोजनों के साथ शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा। तिलसिवां दुर्गा मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्णय लिये गये और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। जिसमें आषाढ़ नवरात्रि के शुभ अवसर पर 19 से 27 जून तक धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 19 जून को प्रात: 8 बजे श्री राम मंदिर से विशाल कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। उसके उपरांत कलश स्थापना व पंचांग पूजन स्थापना के साथ शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन देवी भागवत कथा का आयोजन सायं चार बजे से सात बजे तक होगा एवं रात्रि में भजन, कीर्तन व जगराते के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा। 24 जून से आयोजन स्थल पर अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ होगा। 27 जून को
पूणार्हुति हवन व महाप्रसाद भंडारे के साथ आयोजन संपन्न होगा। इस संबंध में आयोजक अशोक अग्रवाल ने बताया कि 21 ब्राह्मणों देवताओं के द्वारा विधि-विधान से यज्ञ, हवन व पूजन संपन्न कराया जायेगा। वहीं श्रीधाम वृंदावन से कथाचार्य श्री कृष्ण पाण्डेय एवं संगीतकारों की टोली प्रतिदिन संगीतमय देवी भागवत कथा का रसपान कराएगी। आयोजन संबंधी विभिन्न तैयारियों के लिए मंदिर परिसर में बैठक में उपस्थित भक्तजनों को आवश्यक जिम्मेदारियां दी गई हैं। भव्य आयोजन को लेकर आपसी विचार-विमर्श के साथ निर्णय लिए गये और नगर सीमा पर स्थित मंदिर परिसर को रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर आकर्षक साज-सज्जा के साथ यज्ञ की वेदी का भी कार्य अंतिम चरणों पर है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों पर है। आहूत हुई बैठक में भोला प्रसाद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राम सुवन त्रिपाठी, कलवंत गोयल, सुशील गोयल, राजकुमार अग्रवाल, प्रेम जिंदिया, ललित अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, सुनील गर्ग, श्रवण जैन, सुशील निगम, विष्णु अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रजनीश गर्ग, सुमित मित्तल, दीपक अग्रवाल, आनंद गोयल, देवकी अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, महेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में मंदिर से जुड़े श्रद्धालु व व्यवस्थापक उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *