सहकारी समिति कर्मचारी संघ का 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा।
सहकारी समिति कर्मचारी संघ का 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। गर्वित मातृभूमि (
मो0 सुल्तान सूरजपुर।
सूरजपुर-सहकारी समिति के कर्मचारी गुरुवार से जिला मुख्यालय के रंगमंच मैदान में धरने पर हैं. इन कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से किसानों की मुसीबतें बढ़ सकती है. इसके साथ ही शासन की योजनाओं पर भी बुरा असर पड़ सकता है।धान खरीदी, राशन वितरण, खाद बीज, ऋण वितरण का काम समितियों के माध्यम से होता है. किसानों के हित के लिए तमाम योजनाएं रुके हुए हैं
सरकारी समिति के कर्मचारियों के मुख्य मांग:- 01. प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जावे।
- सरकारी कर्मचारी की भांति वेतनमान दिया जावे। 03. प्रदेश के समितियों में सीधी भर्ती प्रक्रिया को पूर्णतः समाप्त कर समिति कर्मचारियों का समायोजन किया जाय। सहकारी समिति के हड़ताल पर बैठने के कारण किसानों पर प्रभाव पड़ सकता है