छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से नवीन मालाकार ने संन्यास लेने वाली बात सोशल मीडिया में किया वायरल
**सराईपाली – कॉमेडी और एल्बम वीडियो बनाकर लोगों को हंसाने वाले छत्तीसगढ़ी कलाकार नवीन मालाकार ने लोगों के चेहरे को किया उदास अचानक से आज उन्होंने संन्यास लेने वाली बात सोशल मीडिया में वायरल किया है । ओ अब कलाकारी क्षेत्र में काम नहीं करेंगे कारण क्या है उन्होंने अभी तक नहीं बताया है । कुछ ख्वाहिशें पूरी नहीं हुई वह जो चाहते थे उन्हें इस इंडस्ट्री में नहीं मिला या कलाकारी क्षेत्र से उन्हें नुकसान हुआ वह कुछ नहीं बता रहे हैं । हमने उनसे कॉल के माध्यम से जानकारी लिया तो बोले कि मैं और इस लाइन में काम नहीं करूंगा कारण कुछ नहीं है मन नहीं लग रहा है करके उन्होंने बताया है । बचपन से एक्टिंग और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को पसंद करने वाले नवीन मालाकार आखिर क्यों उदास होकर यह बात सोशल मीडिया में शेयर किये है यह सोचने वाली बात है । यह इतने बड़े कलाकार तो नहीं हैं लेकिन छत्तीसगढ़ ओड़ीसा के बहुत सारे कलाकार इन्हें जानते हैं और इनके बहुत सारे फ्रेंड सोशल मीडिया में भी हैं । आखिर क्यों इतना मेहनत करके पहचान बनाने के बाद भी नवीन मालाकार संन्यास की बात कह रहे हैं यह बात वही जाने ।