बतरा-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग शुरू
बतरा-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग शुरू
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/-बतरा – अस्पतालों में महिलाओंं की प्री-सर्वाइकल कैंसर की जांच शुरू हाे गई है। परिवार की जिम्मेदारियों के बीच खुद को भूल चुकीं तमाम महिलाएं सर्वाइकल कैंसर की चपेट में हैं। ज्यादातर मामलों में शुरुआती जांच तक नहीं हो पाती है, इससे बीमारी गंभीर हो जाती है। सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए स्क्रीनिग बहुत जरूरी है। इसके लिए अब जांच किट भेजनी शुरू कर दी गई है। महिलाओं की यह की जांच निशुल्क हो रही है। सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह के मार्गदर्शन में भैयाथान विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बतरा चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेबी सिंह ने सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही मरीजों से अपील है कि यदि किसी में अस्थमा के लक्षण है तो तत्काल इलाज करवा सकता है।
जांच के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. जेबी सिंह ने कहा कि ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ बतरा सेक्टर के राई, धरतीपारा, सुदामानगर, करकोली, खोपा उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरो पर यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी का कैंसर महिलाओं के लिए चिता का विषय है। ज्यादातर मामलों में जटिलता बढ़ने पर पता चल पाता है। इस कैंसर का इलाज सही समय पर जांच है। इसकी शुरुआत होने से क्षेत्र की महिलाओं की जांच आसानी से हो पाएगी और इलाज भी आसान होगा। इस जांच सुविधा के लिए हमारे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। और संबंधित बीमारी के लक्षण है तो वह तुरंत अपनी जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाएं। ताकि बीमारी प्रथम स्टेज में पता चल सके ओर जान बचाई जा सके।
इस मौके पर आरएमओ कमलेश तिवारी, सपना जायसवाल, निखत परवीन, सुलोचनी, गीता भगत, तितली राजवाड़े सहित कर्मचारी स्टाफ आदि मौजूद रहे।