आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में संपन्न। जिले के कई नेता कार्यकर्ता हुए शामिल
आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में संपन्न। जिले के कई नेता कार्यकर्ता हुए शामिल
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-रायपुर में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त सैकड़ों पदाधिकारियों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को मेरीखेड़ी स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। समारोह में भारी भीड़ थी। पार्टी के संगठन महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। साथ हो प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प भी दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह में सूरजपुर से आम आदमी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष प्रेमनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंजय जैन भी अन्य नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए
शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के संगठन महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी संजीव झा प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी मौजूद थे। सूरजपुर जिले से आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजय जैन, जिला सचिव रवि जयसवाल, पुनीत दुबे, एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में 2 जुलाई को बिलासपुर में महारैली करने की घोषणा की गई जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे।