फिल्म “सरई” के मुख्य सहायक निर्देशक राजेंद्र-बालक से खास चर्चा – वीपीएम
क्या कहते राजेंद्र बालक फिल्म को लेके ? आइए जानते हैं,👇
पिछले साल सितम्बर, अक्तूबर की बात है, मैं अपनी एक और फिल्म ‘‘तहीं मोर सोना’’ जिसमें संजय साहू और सोनाली सहारे मुख्य भूमिका में हैं, उस फिल्म की डबिंग के सिलसिले में मैं बिलासपुर में था। एक दिन सुबह आनंद भैया ( आनंद मानिकपुरी) का कॉल आया, बिलासपुर के 36 माल में आ कुछ बात करना है, मैं गया, हम दोनों बैठे और ‘‘सरई’’ फिल्म के बारे डिस्कस किये। कुछ दिन बाद आनंद भैया इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी, और मुझे भेजी पढ़कर बहुत अच्छा लगा, मैं इस फिल्म से शुरू से जुड़ा हुँ।
एल्बम फिर शॉर्ट फिल्म उसके बाद फिल्म में कैसे रखे कदम ?
पहले शौकिया गाने लिखता था, फिर स्टोरी लिखना शुरू किया, यूट्यूब में दोस्तों के साथ मिलके 10-12 शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट किया। इसी बीच 70-80 अल्बम सॉंग का भी डायरेक्सन किया। एक आडीशन से संजय साहू मुझे जानते थे उन्होंने अपनी फिल्म ‘‘तहीं मोर सोना’’ के असिस्टेंट डाइरेक्टर के लिए बुलाया। फिर एक फिल्म ‘‘ए सजनी’’ जिसमें हेमा शुक्ला और मन साहू हैं उस फिल्म के दो गानों को डाइरेक्ट किया। जिसे हमने दार्जलिंग में फिल्माया है। इसी बीच मेरी टीम के साथ खुद की फिल्म ‘‘रायपुर टू जगदलपुर’’ बनाने की योजना बनाई लेकिन किसी कारणवश वह फिल्म नही बन पायी। तभी आनंद भैया ने अपनी फिल्म ‘‘सरई’’ के लिए बुलाया। उसके बाद मैंने एक फिल्म और की है जिसका नाम ‘‘बाबुल’’ है, इसमें रियाज खान, शालिनी विश्वकर्मा, रानु वर्मा, कीर्ति जायसवाल, दिलेश साहू, योगेश अग्रवाल जी मुख्य भूमिका में हैं, जिसका वर्तमान में पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इसी तरह कई उतार चढ़ाव का मेरा फिल्मी सफर अभी भी जारी है।
आगामी फिल्म ‘‘सरई’’ में कलाकारों ने कैसा काम किया जानिए ?
राजेंद्र-बालक बताते हैं कि इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया है, आनंद भैया अपने एक्टिंग से सभी दर्शकों को चौकायेंगे, अभिनेत्री अनिता बरेठ ने बहुत मेहनत की है इस फिल्म में, मिथुन, मुकेश, गजराज महंत जी मिनकेतन हम सभी ने मिलकर एक अलग तरह की फिल्म बनाई है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी। सभी दर्शक 7 जुलाई 2023 को अपने अपने नजदीकी टाकिज़ मे जाकर आशीर्वाद प्रदान करें.।
आनंद मानिकपुरी जी के साथ काम कर राजेंद्र का अनुभव कैसा रहा ?
राजेंद्र-बालक बताते हैं कि आनंद भैया के साथ काम कर फिल्म में उनसे काफी कुछ सीखने को मिला, पहले मै उनके म्युजिक यूट्यूब चैनल द एडीएम प्रोडक्शंन के लिए गाने का डायरेक्सन करता था, आनंद भैया मुझे गाने देते थे, मै गाने बना के दे देता था। फिर उन्होंने ‘‘सरई’’ फिल्म बनाने की योजना बनाई तो मुझपे भरोसा कर फिल्म में मुख्य सहायक निर्देशक की जिम्मेदारी का काम दिया । क्योंकि इस फिल्म में आनंद भैया मुख्य भूमिका में है तो कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा थी, दर्शक फिल्म देख के बतायेंगे की मेरा काम कैसा लगा। व्यक्तिगत रूप से बोलूँ तो आनंद भैया मुझे अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं, उनसे काफी कुछ सीखने मिलता है, बहुत ही सरल व्यक्तित्व है उनका। कभी किसी का बुरा नहीं सोचते, हमेशा प्रोत्साहित करते हैं।
क्या है ? छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘‘सरई’’ में।आइए जानते हैं?👇
फिल्म के सहायक निर्देशक राजेंद्र-बालक से चर्चा के दौरान पाया है कि फिल्म की विषयवस्तु से लेकर फिल्मांकन, संवाद, और प्रस्तुतिकरण सभी अलग है। साथ में आनंद भैया और अनिता बरेठ की जोड़ी,मनोरंजन के साथ मैसेज भी है इस फिल्म में, इसलिए जनता जनार्दन से करबद्ध निवेदन है कि एक बार जरूर देखें।