प्राथ.स्वा.केंद्र बसदेई में तंबाकू निषेध दिवस मनाई गई।
प्राथ.स्वा.केंद्र बसदेई में तंबाकू निषेध दिवस मनाई गई।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ•आर• एस•सिंह तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक गणपत नायक के निर्देशन व जिला एनसीडी नोडल डॉ दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन में आज प्राथ•स्वा•केंद्र बसदेई में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया |कार्यक्रम में ग्रामीणों को तंबाकू से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया
इस संबंध में संस्था प्रभारी मीना सोनी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि WHO के द्वारा पहली बार 1987 मे वर्ल्ड नो टोबैको डे का आयोजन हुआ जिसके हर बाद हर साल पूरे विश्व में वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाने लगा तंबाकू के कारण प्रतिवर्ष लगभग साठ लाख लोग असमय मौत के शिकार हो जाते हैं नशे के कारण व्यक्ति अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी बर्बाद करता है तंबाकू में जिस रसायन की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है वह है निकोटिन| निकोटिन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है इंसान को नशे का आदि बनाते हैं साथ ही इसके प्रभाव से कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती हैं तंबाकू उत्पाद जैसे बीड़ी ,सिगरेट गुटखा, खैनी ,जर्दा चिलम गुड़ाखू आदि सभी पदार्थों से व्यक्ति को दूर रहना चाहिए तंबाकू उत्पादन के सेवन से नुकसान तंबाकू के सेवन से मुँह, गला, स्वासनली, फेफड़ों का कैंसर हो सकता है ,दिल की बीमारियां, हाई बीपी ,पेट के अल्सर, एसिडिटी ,अनिद्रा आदि रोग हो सकते हैं |दूसरों की देखा देखी कभी भी बुरी संगत में नहीं पड़ना चाहिए जिन मरीजों को तंबाकू उत्पादों की अत्यधिक लत लग चुकी हो वह तंबाकू उत्पाद छोड़ना चाहते हो तो डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं तंबाकू से दूर रहने हेतु हमें स्वयं दृढ़ संकल्प लेना होगा कि हम तंबाकू एवं उसके उत्पादों से दूर रहेंगे और एक स्वस्थ परिवार एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे कार्यक्रम में मीना सोनी ,बृजलाल पटेल,प्रियंका घोष, दिनेश राजवाडे,लवंगो राजवाडे,मोहरलाल तथा ग्रामीण उपस्थित थे