प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क हुआ खस्ताहाल निर्माण हेतु भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क हुआ खस्ताहाल निर्माण हेतु भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- सलका से कोटेया मानपुर होते हुए भैयाथान जोड़ने वाली कोटेया मानपुर मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है जिसके निर्माण हेतु भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को ज्ञापन सौंपा है विदित हो कोटेया- मानपुर मुख्य मार्ग जो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बना था जो विगत तीन वर्ष से पूरी तरह से उखड़कर जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है और बीच-बीच में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे मार्ग में चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ज्ञापन सौंपने वालों में युवामोर्चा भटगांव महामंत्री ज्ञान प्रकाश दुबे ने बताया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह सड़क बार बार निविदा प्रक्रिया के बाद भी नहीं बन पा रहा है सड़क से उड़ने वाले धूल से आवागमन में परेशानी होती है और गड्ढों के कारण दुर्घटना का संभावना बना रहता है जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी गुस्सा है। कुछ दिनों पश्चात ही बारिश का मौसम आने वाला है जिससे गढ्ढों में पानी भर जाएगा तो आवागमन में असुविधा होगी। 10 दिवस के अंदर निर्माण कार्य आरंभ नही होने पर युवामोर्चा ग्रामवासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों मे युवामोर्चा जिला महामंत्री सावन गोयल जिलामंत्री संत लाल प्रजापति अजा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाटले युवामोर्चा भटगांव महामंत्री ज्ञान प्रकाश दुबे उपाध्यक्ष साकेत अग्रवाल भृगु प्रसाद राजवाड़े रानू राजवाड़े मुनेश्वर राजवाड़े शामिल रहे।