December 23, 2024

कलेक्टर के द्वारा आमजनता की समस्या और शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सूना गया संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

कलेक्टर के द्वारा आमजनता की समस्या और शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सूना गया

संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/30 मई 2023/ जिले में जनदर्शन के माध्यम से आम जनता से कलेक्टर संजय अग्रवाल ने रूबरू होकर दूरस्थ क्षेत्रों से आए आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों से संबंधित 52 आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
आज जनदर्शन में आवेदक मोहन, विनय पाण्डेय, बिनु सोनवानी, गंगा राम, राकेश मिश्रा समयलाल, मनियारो, रमकेलिया, लालू राम, विनोद कुमार इत्यादि ने राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, में नामांतरण, बंटवारा, त्रुटि सुधार, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्राप्त हुए, उन्होंने राजस्व अमला को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र प्राप्त करने, बेजा कब्जा, त्रुटि सुधार, मजदूरी भुगतान, नक्शा दुरुस्तीकरण, सड़क निर्माण, नामांतरण संशोधन, श्रमिक पंजीयन, फर्जी पट्टा निरस्तीकरण, पशु शेड प्रदाय करने जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए। आवेदन का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने फर्जी पट्टा निरस्तीकरण के आवेदन को जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया।
बैठक में डीएफओ संजय यादव, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक, एसडीएम नन्दजी पाण्डेय, श्रीमती दीपिका नेताम सर्व जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *