भाजयुमों ने पोस्टर चपका कर प्रदेश सरकार के शराब घोटाले को किया उजागर…
भाजयुमों ने पोस्टर चपका कर प्रदेश सरकार के शराब घोटाले को किया उजागर…
मो0 सुल्तान सूरजपुर
आबकारी विभाग में अवैध शराब की खपत को लेकर बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल सूरजपुर द्वारा पोस्टर अभियान चलाया गया। मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सदस्यों ने सूरजपुर नगर के विभिन्न चौक चौराहों एवं प्रमुख स्थलों सहित शासकीय शराब दुकान के दीवार पर शराब घोटाले का पोस्टर चिपका तथा नारेबाजी कर जन-जन के सामने पूरे मामले को उजागर किया और बताया कि किस प्रकार प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार जनता के पैसों को लूटने का कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष प्यारे साहू मंत्री राकेश महाराज पंकज सोनी अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह बजरंग राजवाड़े लालसाय विश्वकर्मा रामकुमार रवि लोकनाथ बैगा हिमांशु मानिकपुरी रोहित साहू अजय कुमार विजय राजवाड़े कृष्णा सिंह कार्यकर्ता मौजूद रहे।।