December 23, 2024

भाजपा के नवीन कार्यालय भवन अटल कुंज में हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न. जिले भर के वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल

भाजपा के नवीन कार्यालय भवन अटल कुंज में हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न जिले भर के वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल


मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – भारतीय जनता सूरजपुर के नवीन जिला कार्यालय भवन अटल कुंज में शुभ मूहुर्त पर विधि विधान पूर्वक पूजा संपन्न हुई। पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी,प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े,वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल,अजय गोयल, रामकृपाल साहू की मौजूदगी में नगर के तिलसिंवा रिंग रोड मार्ग पर बने तीन मंजिला जिला भाजपा कार्यालय भवन में पुरोहित द्वारा विधिवत हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया । अभी तक जिला भाजपा का कार्यालय किराए के भवन में संचालित हो रहा था।आज से लगभग दो वर्ष पूर्व तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व संगठन महामंत्री पवन साय की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया था। अब जब सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए ऐसे मे भाजपा के नवीन जिला कार्यालय भवन उपलब्ध हो जाने से राजनीतिक गतिविधियों के संचालन मे आसानी होगी। नवीन भवन मे भाजपा पदाधिकारियों के लिए अलग अलग सर्वसुविधायुक्त कक्ष बनाए गए है।इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं से लैस वार रुम ,आईटी सेल ,मिडिया कक्ष भी बनाया गया है।नवीन भवन में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी के लिए आवासीय कमरे भी बनाए गए हैं इसके साथ ही दूरस्थ अंचल से आनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए भी ठहरने की व्यवस्था है। नवीन भवन में हवन पूजन के कार्यक्रम मे शामिल होने आए कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए हलाकि नवीन भवन का भव्य लोकार्पण समारोह होना शेष है । कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में राष्ट्रीय नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बनारसी जायसवाल ,राजेश अग्रवाल,लालबहादुर तिवारी, भूलन सिंह, पुष्पा सिंह, लाल संतोष सिंह, अनूप सिन्हा, सत्यनारायण सिंह, संदीप अग्रवाल, महेश्वर पैकरा,लवकेश पैकरा, कौसल सिंह, थलेश्वर साहू ,शशि तिवारी, शशि कांत गर्ग,कृष्ण कुमार गोयल बल्लू,अशोक अग्रवाल, दीपक गुप्ता अजय श्याम कपिल. पाण्डेय,राजेश्वर तिवारी,सुमन सिंह,सत्यनारायण जायसवाल,दुर्गाशंकर जायसवाल,लक्ष्मी राजवाड़े, शांति सिंह,नूतन विश्वास,शंकर जिंदिया, अजय अग्रवाल, राजेश तिवारी ,मार्तंड साहू,देवधन बिझिया, सुरेंद्र राजवाड़े, रामशिरोमणि साहू,मोहन शर्मा, रविंद्र भारती,शीतल गुप्ता,सीताराम कुशवाहा, राजू देवांगन,संस्कार अग्रवाल,डॉ एच एन चतुर्वेदी, ललन सोनवानी, ,शिव राजवाड़े, सुरेश सिंह,अर्जुन कुशवाहा,सुशांत विस्वास, सरोज साहू,सत्यनारायण गुप्ता,सहित बड़ी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *