क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से भटगांव विधानसभा में क्षेत्र में अनेकों निर्माण कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर ।
क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से भटगांव विधानसभा में क्षेत्र में अनेकों निर्माण कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर ।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-बिहारपुर के ग्रामीणों को मिला तहसील का दर्जा उप जनपद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आत्मानंद स्कूल आईटीआई कॉलेज एवं विभिन्न निर्माण कार्य
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर
सूरजपुर-ओड़गी -क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से लगातार क्षेत्र में विकास का सिलसिला जारी है भटगांव विधानसभा में अरबों रुपए के निर्माण कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर है एक ओर जहां बिहारपुर के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का विषय है ज्ञात हो कि बिहारपुर में तहसील ना होने के कारण 75 किलोमीटर दूर ओड़गी में आकर तहसील का कार्य करा रहे थे जिसके कारण ग्रामीणों को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था कई बार ग्रामीणों को ओड़गी में ही कई दिनों तक रुकना पड़ता था परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से तहसील का दर्जा बिहारपुर में दिलाया गया साथ ही उप जनपद, आत्मानंद स्कूल, आईटीआई कॉलेज, जेड हॉस्टल का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से रूम को परेशानी खत्म होगी। तो वही ग्रामीणों का कहना है श्री राजवाड़े के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं उनके अथक प्रयास से ही क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर आई है बिहारपुर के अति पिछड़ा ग्राम पंचायत जहां लोग जाने के लिए भी कतराते थे ऐसे जगह क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से लुल्ह के बैजनपाठ के ग्रामीणों के परेशानी को मद्देनजर देखते हुए सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया जहां आज तक कभी भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे थे ना तो वहां के ग्रामीणों का कोई दुख दर्द समझ पाता था ऐसे स्थान पर सीसी रोड का निर्माण कार्य करा देने से ग्रामीणों ने काफी राहत की सांस ली है ऐसे ही क्षेत्र के विकास को लेकर पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा लगातार विकास कार्य कराया गया है जो वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाने से ग्रामीणों ने काफी राहत की सांस ली है
क्षेत्र में हुए निर्माण कार्य की एक नजर
खर्रा चौक से बिहारपुर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं चौडीकरण के लिए फॉरेस्ट विभाग से अनुमति प्रदान ग्राम – लुल्ह के बैजनपाठ तक सीसी सडक निर्माण बिहारपुर क़ो तहसील का दर्जा दिलाये, भैयाथान क़ो अनुभाग बनाना,धान खरीदी केंद्र क्रमशः मोहरसोप, टमकी, शिवप्रसादनगर,करौटी,खोपा, बतरा, कल्याणपुर, कसलगिरी, रामपुर, बंजा स्थापित किये सेवा सहकारी बैंक – भैयाथान से ओड़गी बिश्रामपुर से लटोरी पुलिया – बिलासपुर खर्रा पहुंच मार्ग में पुलिया जो पंचायतो क़ो किलोमीटर कम पड़ेगी जनपद मुख्यालय से कुप्पा घाट पुलिया, छतरंग पुलिया, हरनई नाला पुलिया, गोखनई नाला पुलिया, केवटाली से कसकेला पुलिया जो बड़े पुल है समुचित विधानसभा में रोड का जाल भटगांव से सोनगरा, सलका से तेलगवा, तेलगवा से भटगांव, सलका से मोहली, खोपा से तेलगवा, दतिमा से कुम्मदा बस्ती, बंजा से बसदेई,डुमरिया से बुंदिया बाजार ये सभी कंम्प्लीट है। दुग्गा, बरोधी, कपसरा, चुनगाडी से लगभग 14 साल से लंबित SECL 44 नौकरी दिलाने में मुख्य भूमिका रहा खोड़ अभ्यारण में 11 पंचायतो में विद्युतिकरण जबकि अभ्यारण से विशेष अनुमति के बाद कुदरगढ़ में मेला महोत्सव रोपवे की स्वीकृति एवं डूडी चौक से कुदरगढ़ धाम VIP मार्ग तक चौड़िकरण की स्वीकृति
विधानसभा भटगांव में जिले के सर्वाधिक छः स्थानो में बिहारपुर, ओढ़गी, भैयाथान चेंद्रा, बतरा, जयनगर आत्मानद इंग्लिश मीडियम स्कुल खोले बिजली विस्तार में – सबस्टेशन में बतरा, गजाधरपुर, चेंद्रा,डुमरिया,लटोरी, रविंद्रनगर में नई पावर हॉउस बेदमी में घाट कटिंग जो 8 किलो मीटर क़ो 3किलोमीटर में तपदिल हुआ नविन बाँध – पंण्डोनगर जलाशय,खैरा एनीकट, बतरा बाँध का चार ग्राम में विस्तार, सत्यनगर बाँध में लाइनिंग कार्य, चंद्रपुर बाँध का गहरीकरण की स्वीकृति
पहुंच बिहीन जाज पहुंच मार्ग केराझरिया नाला में पुलिया बना कर और सीसी रोड बना कर गांव क़ो सुदृण किया और पहुंच बिहीन से पंडो जनजातियों क़ो मुख्य मार्ग तक जोड़ा गया
क्या कहते हैं इस संबंध में नेता
पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा बताया गया कि अरबों रुपए से भी अधिक के लागत से निर्माणकार्य चल रहे है, एक वक्त था जब बिहारपुर को काला पानी के नाम से जाना जाता था, आज बिहारपुर में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। कांग्रेस सरकार लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों के मांगो के अनुसार विकास कार्य कर रही है, आगे भी यह सिलसिला प्रारंभ रहेगी।
पारसनाथ राजवाड़े क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन
2013 में भटगांव विधानसभा से पारसनाथ राजवाड़े को विधायक बना कर जनता ने विधानसभा में भेजा उस वक्त विपक्ष में रहने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक के द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करते रहे इसके बाद पुनः जनता ने विधायक बनाया और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के राय से सर्वप्रथम बिहारपुर के विकास को लेकर हम सब ने एक राय देकर विकास को लेकर जोर लगाया तब जाकर आज बिहारपुर में सभी सुविधा उपलब्ध है एक वक्त था कि वहां के ग्रामीणों को क्षेत्र के काम कराने के लिए कई दिनों तक क्षेत्र से बाहर रहना पड़ता था परंतु आज ग्रामीण घर में रहकर ही आसानी से काम करवा ले रहे हैं इसी तरह भटगांव विधानसभा के अनेकों क्षेत्रों में अरबों रुपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं जिससे ग्रामीणों में और पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है ।
प्रदीप राजवाड़े महामंत्री कांग्रेस कमेटी जिला सूरजपुर