सहकारी समिति बतरा में विशेष शिविर आयोजित कर कृषकों को बीज का वितरण किया गया।
सहकारी समिति बतरा में विशेष शिविर आयोजित कर कृषकों को बीज का वितरण किया गया।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-दतिमा मोड़- खरीफ वर्ष 2023-24 में कृषकों के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समस्त सहकारी समितियों में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में सभी कृषकों के सीसी बनाना अग्रिम खाद एवं बीज उठाव के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में ईकेवाईसी आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग व छूटे हुए कृषकों का रिकॉर्ड आधतन भी कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बतरा के आयोजित शिविर में 15 के सीसी बनाया गया व 16.38 टन खाद एवं चार कुंटल धान बीज का वितरण कराया गया इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकों का ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य कराया गया है बतरा अंतर्गत आने-वाले सभी ग्रामों के शिविर आयोजन के संबंध में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा कृषक लाभान्वित हो सके। शिविर स्थल पर सहायक पंजीयक गौरीशंकर शर्मा कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र झा ,अमित कुमार, गणेश पैंकरा व समिति के प्रबंधक विश्वनाथ ठाकुर, तुलेश्वर रजवाड़े, पप्पू राजवाड़े व कृषक उपस्थित रहे।